भारतीय शेयर बाजार में होने जा रहा है बहुत बड़ा बदलाव 20 नवंबर 2024 से।

भारतीय शेयर बाजार में होने जा रहा है बहुत बड़ा बदलाव 20 नवंबर 2024 से।

आईए जानते हैं, 18 नवंबर 2024 से होने वाले बदलाव और इनके प्रभाव को किस प्रकार से यह इन्वेस्टर और रिटेलर के लिए फायदेमंद है।जैसा कि आप सभी जानते हैं, 1 अक्टूबर को सेबी की मीटिंग में सेबी दोनों ही एक्सचेंजों को बता दिया था की दोनों ही एक्सचेंज एक वीक में केवल एक ही एक्सपायरी को करवा सकते हैं जिस्म की एनएससी की ओर से निफ्टी को और बीएससी की ओर से सेंसेक्स को चुना गया। एनएससी की ओर से 20 नवंबर 2024 से हमको बैंकनिफ़्टी, फिन निफ़्टी और मिड कैप की वीकली एक्सपायरी देखने को नहीं मिलेगी। वही इन सब की मंथली एक्सपायरी बनी रहेगी जिस प्रकार से शेड्यूल चल रहा है। महीने के अंतिम वीक के सोमवार को मिड कैप निफ्टी की एक्सपायरी, मंगलवार को फिन निफ्टी की, बुधवार को बैंक निफ़्टी, गुरुवार को निफ़्टी और शुक्रवार को सेंसेक्स की मंथली एक्सपायरी देखने को मिलेगी। जो की 20 नवंबर के बाद हर महीने के अंतिम वीक में ही दिखाई देंगे। वही बात करें वीकली एक्सपायरी की जहां पर एनएससी ने निफ़्टी और बीएसई में सेंसेक्स को वीकली एक्सपायरी के रूप में अपने-अपने इंडेक्स चुन लिए हैं।

आईए जानते हैं Weekly Expiry के फायदे और नुकसान रिटेल ट्रेड के लिए

अभी का समय ऐसा आ गया था जहां पर छोटे-छोटे ट्रेड को मार्केट में दिखाई दे रहा था, कि रोज मार्केट में एक्सपायरी हो रही है, जिसको रिटेल ट्रेड एक सट्टे के रूप में देख रहा था, अपना मेहनत से कमाया हुआ पैसा गवा रहा था। सेबी की रिपोर्ट में बताया 93% ट्रेड लॉस में है। इसी को ध्यान में रखते हुए सभी ने हफ्ते में होने वाली लगातार एक्सपायरी को बंद करने का फैसला लिया। 18 नवंबर 2024 के बाद जो भी ट्रेडर ट्रेड करेंगे, उनको केवल दो ही एक हफ्ते में 2 एक्सपायरी देखने को मिलेंगे। इससे हो रहे ऑपरेटर मैनिपुलेशन पर भी थोड़ा बहुत सेबी काबू पाने में कामयाब रहेगी। बैंक निफ़्टी, फिन निफ़्टी और मिड कैप एक्सपायरी साप्ताहिक रूप से बंद होने के कारण उनके प्रीमियम भी बढ़ जाएंगे और जो सेलर प्रीमियम लेते थे वह भी अब डिले हो जाएगा। इसी के साथ सेबी ने सभी इंडेक्स में लोट साइड को बड़ा दिया है। जिससे कि छोटे-छोटे ट्रेड इन भारतीय शेयर बाजार से बाहर हो जाएंगे। 18 नवंबर 2024 से होने वाले लोट साइज में परिवर्तन को।

INDEX LOT SIZE BEFORE  LOT SIZE NOW
Nifty 50 25 75
Bank Nifty 15 30
Fin Nifty 25 65
Mid Cap Nifty 50 120
Bankex 15 30
Sensex 10 20
BSE sensex 50 25 60
Nifty Next 50 10 25

 

क्या छोटे ट्रेडर को होना पड़ेगा मार्केट से बाहर

अगर हम छोटे ट्रेडरों की बात करें तो पहले 5000 से 10000 में हम निफ़्टी या बैंक निफ़्टी या फिर किसी और इंडेक्स में आसानी से ट्रेड कर सकते थे, लेकिन अब सेबी की निर्देशानुसार लोट साइज तो बढ़ गया है उसी के साथ इंडेक्स की साप्ताहिक एक्सपायरी भी खत्म कर दी गई हैं, जिससे premiumऔर lot दोनों बढ़ जाएंगे जिसका सीधा प्रभाव पैसों की जरूरत पर पड़ेगा जो की 18 नवंबर 2024 से कम से कम 25 से ₹30000 एक ट्रेंडर के पास ट्रेड करने के लिए होना ही चाहिए।लेकिन अगर हम बात करें क्वांटिटी को ध्यान में रखते हुए तो जैसा कि पहले 50000 में हमको 100 क्वांटिटी मिल जाती थी, निफ्टी और सेंसेक्स में तो पहले जैसा ही रहेगा लेकिन बाकी इंडेक्स में 50000 में हमको केवल 30 ही क्वांटिटी देखने को मिलेगी या फिर हमको कुछ क्वांटिटी काम ही देखने को मिलेंगे जो पहले से हमको देखने को मिला करती थी।

 

Leave a Comment