Australia vs Pakistan 3rd ODI match at Perth
पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 140 रनों के निजी स्कोर पर ढेर कर दिया।
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे हैं तीन एकदिवसीय श्रृंखला में दोनों ही टीमों ने एक-एक में जीतकर श्रृंखला में बराबरी पर हैं । वही आज 10 नवंबर को खेले जा रहे हैं एक दिवसीय श्रृंखला का अंतिम मैच ऑस्ट्रेलिया के पर्थ स्टेडियम में खेला जा रहा है, जिसमें पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सलामी बल्लेबाजी के रूप में Matt short और jake Fraser नजर आए। जिसमें jake Fraser मात्र 7 रन बनाकर नसीम शाह की गेंद में विकेटकीपर के हाथों कैच आउट हो गए। ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका मात्र 20 रन पर लग गया।
पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को बहुत ही आसानी से मात्र 26.5 ओवर में ही मैच को 8 विकेट से जीत लिया।
एक बार फिर से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी पाकिस्तानी गेंदबाजों के सामने घुटने टेकते नजर आई। ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजी के नजरिया से सलामी बल्लेबाजी आज भी बड़ा योगदान देने में नाकाम रही। वही उसके बाद मध्यक्रम के बल्लेबाज जोश इंग्लिश, कॉपर , स्टाइलिश और ग्लेन मैक्सवेल भी बल्ले से ज्यादा कुछ योगदान नहीं दे पाए, मैक्सवेल आज भी 0 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी इस पूरी श्रृंखला में कुछ ज्यादा बड़ा रन स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही, हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने इस एकदिवसीय श्रृंखला का पहला मैच जरूर जीता लेकिन उसमें भी सलामी जोड़ी और मध्यक्रम के बल्लेबाज ज्यादा योगदान देने में नाकामयाब रहे। वही हम पाकिस्तानी गेंदबाजी की बात करें, जो की ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर जाकर उन्हीं को रन नहीं बनाने दे रही है। पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों के सामने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज अपनी ही धरती पर लगातार जूझते हुए नजर आ रहे हैं।
पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 140 रनों के निजी स्कोर पर ढेर कर दिया। इसमें पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा विकेट शाहीन अफरीदी और नसीम शाह को तीन –तीन विकेट, हरीश रांफ को दो विकेट और मोहम्मद हसनैन को एक विकेट मिला। पाकिस्तान को जीत के लिए मात्र 140 रनों का लक्ष्य का पीछा करना है 50 ओवर में। पाकिस्तान की बल्लेबाजी का आत्मविश्वास देखते हुए यह उनके लिए काफी आसानी से हासिल कर लेने वाला स्कोर है और पाकिस्तान इस मैच को जल्द से जल्द जीत कर तीन मैचों की एक दूसरी सीरीज को 2-1 से अपने नाम करना चाहेग पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को बड़ी आसानी से मात डी डी। पाकिस्तान ने 140 रनों को मात्र एक विकेट देकर ही हासिल कर लिया। पाकिस्तान की ओर से एक बार फिर सलाम अयूब ने 82, अब्दुल्ला ने 64 और बाबर आजम ने 15 रनों का योगदान दिया। वही आज फिर से ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी पाकिस्तानी बल्लेबाजों के सामने घुटने टेक थे नजर आई। पाकिस्तान की ओर से हारीश रॉफ ने दो विकेट लिए। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही है एक दिवसीय श्रृंखला को पाकिस्तान ने 2-1 अपने नाम कर लिया। खेले गए तीसरे एकदिवसीय श्रृंखला में हारीश रॉफ को “प्लेयर ऑफ़ द सीरिज” चुना गया। और तीसरे और अंतिम एकदिवसीय श्रृंखला में ‘प्लेयर ऑफ द मैच“का खिताब भी दिया गया।