Afganistan vs Bangladesh
अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच चल रहे तीन मैच की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज का पहला मुकाबला जो शाहजहां के क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जिसमें अफगानिस्तान के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, हालांकि अफगानिस्तान की शुरुआत कोई खास नहीं रही। अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज गुरबाज मात्र पांच रन बनाकर और अटल केवल 21 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उसके बाद आए अफगानिस्तान के कप्तान ने काफी देर तक पारी को संभाला और 92 गेंद में 52 रन बनाएं। वही एक तरफ से बांग्लादेश के सभी प्लेयर उस मैदान पर ज्यादा कुछ कर नहीं पा रहे थे, कप्तान का साथ देने आए आठवीं विकेट के लिए नवी ने बहुत ही शानदार 84 रन की पारी खेली मंत्र 79 गेंद में जिसमें की चार चौके और तीन छक्के शामिल थे। बांग्लादेश खराब शुरुआत के बावजूद 49.4 ओवर में 235 में बनाने में सफल रहा जो की एक ठीक-ठाक माना जा सकता था।
वहीं अगर हम बांग्लादेशी गेंदबाजों की बात करें जिसमें तस्कीन अहमद और रहमान ने चार-चार विकेट लिए और इस्लाम को एक विकेट प्राप्त हुआ, वही 235 रनों का पीछा करने पहुंची बांग्लादेश की टीम की शुरुआत भी कोई खास नहीं रही, बांग्लादेश को हसन के रूप में पहला विकेट मिल गया जो केवल पांच बलों में तीन रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद आए सौम्या सरकार ने 33, शांतनु 47, मिराज ने 28 रन की पारी खेली। जैसे ही बांग्लादेश के चार शुरुआती विकेट गिरे उसके बाद बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाज अफगानिस्तान गेंदबाज के सामने टिक ही नहीं पाया। अफगानिस्तान की ओर से गजंफर ने मात्र 6.3 ओवर में 6 विकेट लिए जिसमें की एक मेडल ओवर था। उन्हीं के साथ अफगानिस्तान के में स्पिन बॉलर राशिद खान को भी दो विकेट मिले, मोहम्मद नबी और उमरजाई ने एक-एक विकेट हासिल किया। बांग्लादेश की टीम के बल्लेबाज अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाजों के सामने घटना देखते हुए नजर आए, और अफगानिस्तान की पूरी टीम 143 रन पर ही सिमट गई । अफगानिस्तान यह मुकाबला 92 रनों से जीत गया। और इस सीरीज में अफगानिस्तान 1-0 से आगे हो गया। प्लेयर ऑफ द मैच अल्लाह गजंफर को दिया गया जिन्होंने मात्र 26 से लेकर 6 विकेट हासिल किये और वही हम बात करें अफगानिस्तान टीम की जो लगातार वर्ल्ड कप से जादुई करिश्मा करती आ रही है, उन्होंने वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका को हराया और उसके बाद अपने ही घर पर साउथ अफ्रीका के साथ चल रहे एक दिवसीय सीरीज में भी अपना लोहा मंगवा लिया। और अभी चल रही बांग्लादेश के साथ एक दिवसीय तीन मैचों श्रृंखला में 1-0 से बड़त हासिल की।