khabar Today

iQOO ने लांच किया साल दमदार फ़ोन iQOO 12 Pro , कीमत बस इतनी।

iQOO लांच करने जा रहा है एक और धमाकेदार फ़ोन iQOO 12 Pro, जो भी कस्टमर एक पावरफुल स्मार्टफोन लेने का सोच रहे है इस फ़ोन के फीचर को एक बार जरूर देखे। आ रही खबरों के हिसाब से iQOO 2024 के अंत में इस फ़ोन को लांच करने वाला है
यह फ़ोन एंड्राइड v14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ 5100 mAh की पावरफुल बैटरी के साथ है जो कि 120 W की क्विक चार्जिंग के साथ है। यह फ़ोन गेमिंग, ट्रेवलिंग, फोटो और वीडियो के लिए अच्छा बताया जा रहा है यह फ़ोन तीन रियर कैमरा के साथ 50 MP के साथ देखने को मिल जाता है। वही अगर हम इसके प्राइस की बात करे तो यह फ़ोन बेहतरीन फीचर्स के साथ भी अपने सेग्मेंट्स के सभी फ़ोन से सस्ता है iQOO 12 Pro लांच के समय इसका प्राइस 64,499 है।

श्रेणी विशेषताएं
RAM 16 जीबी (LPDDR5X, सर्वश्रेष्ठ)
प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 (ऑक्टा-कोर: 3.3 GHz Cortex X4 + 3 GHz ड्यूल Cortex A720 + 3.2 GHz ट्राई Cortex A720 + 2.3 GHz ड्यूल Cortex A520)
ग्राफिक्स एड्रेनो 750
ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड v14, ओरिजिन OS
बैटरी 5100 mAh, Li-Polymer, नॉन-रिमूवेबल, वायरलेस चार्जिंग, क्विक चार्जिंग (120W फ्लैश)
डिस्प्ले 6.78 इंच AMOLED, 1440×3200 px (QHD+), 518 पीपीआई, 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस, 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, HDR10+ सपोर्ट, बेजल-लेस पंच-होल डिस्प्ले
रियर कैमरा ट्रिपल: 50 MP (f/1.68, वाइड एंगल, OIS) + 50 MP (f/2.0, अल्ट्रा-वाइड एंगल) + 64 MP (f/2.6, पेरिस्कोप के साथ OIS)
फ्रंट कैमरा 16 MP (f/2.45, वाइड एंगल)
वीडियो रिकॉर्डिंग रियर: 8K @ 30 FPS, 4K @ 30 FPS; फ्रंट: फुल एचडी @ 30 FPS
स्टोरेज 256 जीबी (UFS 4.0, विस्तार योग्य नहीं, सर्वश्रेष्ठ)
नेटवर्क ड्यूल सिम (नैनो), 5G/4G/3G/2G सपोर्ट, VoLTE
कनेक्टिविटी वाई-फाई 7, ब्लूटूथ v5.4, GPS (A-GPS, Glonass), NFC, USB टाइप-सी, USB OTG
डिजाइन आयाम: 164.6 x 75.4 x 8.6 मिमी, वजन: 205 ग्राम, IP68 (पानी और धूल प्रतिरोधी), रंग: बर्निंग वे, ट्रैक वर्जन, लीजेंड एडिशन
सेंसर अल्ट्रासोनिक ऑन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट, लाइट, प्रोक्सिमिटी, एक्सेलेरोमीटर, कंपास, जायरोस्कोप
ऑडियो स्टीरियो स्पीकर्स, USB टाइप-सी (3.5 मिमी जैक नहीं)
विशेष सुविधाएं सुपरमून मोड, कंटिन्यूस शूटिंग, HDR मोड, 120W फ्लैश चार्जिंग, 92.42% स्क्रीन-टू-बॉडी अनुपात (दावा)

 

Category Specifications
RAM 16 GB (LPDDR5X, Best in Class)
Processor Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 (Octa-Core: 3.3 GHz Cortex X4 + 3 GHz Dual Cortex A720 + 3.2 GHz Tri Cortex A720 + 2.3 GHz Dual Cortex A520)
Graphics Adreno 750
Operating System Android v14, Origin OS
Battery 5100 mAh, Li-Polymer, Non-removable, Wireless Charging, Quick Charging (120W Flash)
Display 6.78-inch AMOLED, 1440×3200 px (QHD+), 518 ppi, 3000 nits peak brightness, 144 Hz refresh rate, HDR10+ support, Bezel-less with punch-hole
Rear Camera Triple: 50 MP (f/1.68, Wide Angle, OIS) + 50 MP (f/2.0, Ultra-Wide Angle) + 64 MP (f/2.6, Periscope with OIS)
Front Camera 16 MP (f/2.45, Wide Angle)
Video Recording Rear: 8K @ 30 FPS, 4K @ 30 FPS; Front: Full HD @ 30 FPS
Storage 256 GB (UFS 4.0, Non-expandable, Best in Class)
Network Dual SIM (Nano), 5G/4G/3G/2G support, VoLTE
Connectivity Wi-Fi 7, Bluetooth v5.4, GPS (A-GPS, Glonass), NFC, USB Type-C, USB OTG
Design Dimensions: 164.6 x 75.4 x 8.6 mm, Weight: 205 g, IP68 (Water and Dustproof), Colors: Burning Way, Track Version, Legend Edition
Sensors Ultrasonic On-screen Fingerprint, Light, Proximity, Accelerometer, Compass, Gyroscope
Audio Stereo Speakers, USB Type-C (No 3.5 mm jack)
Special Features SuperMoon Mode, Continuous Shooting, HDR Mode, 120W Flash Charging, 92.42% Screen-to-body Ratio (Claimed)

Battery (बैटरी)

iQOO 12 Pro की बैटरी की बात करे तो हमे इसमें 5100 mAh की पावरफुल बैटरी देखने को मिल जाती है जिसके साथ 120 W का क्विक चार्जिंग मिल जाता है जो कि वायरलेस चार्जिंग भी देखने को मिल जाता है इसमें भी हमें Non-removable बैटरी देखने को मिलतीं है।

Camera (कैमरा)

वही हम इसके कैमरा की बात करें तो हमें रियर साइड में तीन कैमरा देखने को मिल जाते हैं। जो कि 50 MP (f/1.68, Wide Angle, OIS) + 50 MP (f/2.0, Ultra-Wide Angle) + 64 MP (f/2.6, Periscope with OIS) हैं। और फ्रंट कैमरा 16 MP (f/2.45, Wide Angle) के साथ मिल जाता है। वही इसके वीडियो रिकॉर्डिंग की बात करे तो हमे इसमें रियर साइड में 8K @ 30 FPS, 4K @ 30 FPS; Front: Full HD @ 30 FPS देखने हैं

Display (डिस्प्ले)

इस फ़ोन की डिस्प्ले की बात करे तो हमे इसमें 6.78-inch AMOLED, 1440×3200 px 518 ppi, 3000 nits peak brightness जो की हर किसी कंडीशन के लिये बेहतर है

Ram & Storage (रैम & स्टोरेज)

इस फ़ोन में हमें 16 GB की रैम मिल जाती है जो की हर प्रकार के गेम, फोटो और वीडियो एडिटिंग के लिए अच्छा मन जाता है, जो कि 256 GB इंटरनल मेमोरी के साथ Non-expandable है। कस्टमर जो ज्यादा स्टोरेज और पावरफुल ऑपरेटिंग सिस्टम वाले फ़ोन के लिए देख रहे उनको इस फ़ोन के ऊपर जरूर सोचना चाहिए।

Price in India (प्राइस इन इंडिया)

मिली जानकारी के हिसाब से इस फ़ोन की कीमत भारत में 64,499 बताई जा है जो की अलग अलग बैंक ऑफर पर अलग अलग प्राइस पर उपलब्थ रहेगा।यह फ़ोन अलग अलग रैम के हिसाब से अलग अलग कीमत पर मिलेगा।

Launch Date in India (लांच डेट इन इंडिया)

Official report के हिसाब से यह फ़ोन इंडिया में दिसंबर महीने में लांच होने जा रहा है

Know about more phone click here : iPhone 16

Exit mobile version