Tesla शेयर मैं आये शानदार उछाल
अमेरिका में चल रहे राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद एलन मस्क की संपत्ति में आया जबरदस्त उछाल। एलॉन मुस्क की एक दिन में कुल संपत्ति में 26.5 अरब डॉलर यानी करीब 24 लाख 42 हजार 670 करोड रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली, जिससे उनकी कुल संपत्ति 290 अरब डॉलर के पार पहुंच गई । यही नहीं बुधवार को आए अमेरिका के राष्ट्रपति चुनावी नतीजे में डोनाल्ड ट्रंप के विजय होते ही टेस्ला कंपनी के शेयर रॉकेट की तरह ऊपर आ गए। इस शहर ने एक ही दिन में 14.75% की तेजी दिखाई इस वक्त टेस्ला का शेयर प्राइस 288.53 बना हुआ है।
क्यों रॉकेट बना टेस्ला का शेयर
अमेरिका मैं चल रहे राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस नजर आए जिसमें डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस को एक बहुत बड़े अंतर से हराया। डोनाल्ड ट्रंप की चुनाव जीत के बाद एलन मस्क का टेस्ला शेयर में 14.75 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई। इन्वेस्टर का मानना है कि ट्रंप के जीतने के बाद ट्रंप की पार्टी इलेक्ट्रिक वाहनों पर दी जाने वाली सब्सिडी को काम करेगी जिसका सीधा-सीधा प्रॉफिट एलन मुस्क की टेस्ला कंपनी को होगा।
इन अरबपतियों की संपत्ति में भी उछाल
ट्रंप की जीत के बाद कई अमेरिकी अरबपतियों की संपत्ति में उछाल देखा गया है। इनमें जेफ बेजोस, लैरी एलिसन, वॉरेन बफेट, लैरी पेज, सर्गेई ब्रिन, जेनसेन हुआंग, माइकल डेल, स्टीव बाल्मर और बिल गेट्स शामिल हैं।
ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक…
- एलन मस्क की संपत्ति में 26.5 अरब डॉलर का इजाफा
- लैरी एलिसन की संपत्ति में 9.88 अरब डॉलर का इजाफा
- वॉरेन बफेट की संपत्ति में 7.58 अरब डॉलर का इजाफा
- लैरी पेज की संपत्ति में 5.53 अरब डॉलर का इजाफा
- सर्गेई ब्रिन की संपत्ति में 5.17 अरब डॉलर का इजाफा
- जेनसेन हुआंग की संपत्ति में 4.86 अरब डॉलर का इजाफा
- एलन मस्क ने राष्ट्रपति चुनाव के दौरान डोनाल्ड ट्रंप को उनकी चुनावी अभियान में बहुत ज्यादा समर्थन किया यह बोलना गलत नहीं होगा समर्थन ही नहीं बल्कि डोनाल्ड ट्रंप की चुनावी रैलियां में एलॉन मुस्क ने आम भूमिका निभाई। वहीं राष्ट्रपति चुनाव में विजेता घोषित होने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने भी एलन मस्क को सुपर जीनीयस कहा और आगे रहते हुए कहा कि हमें अपने जीनियस लोगों की रक्षा करनी पड़ेगी क्योंकि हमारे पास कुछ ही जीनियस लोग हैं। वहीं इसके बाद एलन मस्क का भी प्रति उत्तर आया उन्होंने कहा अमेरिका के लोगों ने आज रात रियल डोनाल्ड ट्रंप को बदलाव के लिए एकदम स्पष्ट कर दिया है और वही हम बात करें डोनाल्ड ट्रंप की जो दूसरे अमेरिकी राष्ट्रपति बन गए जिनको दूसरी बार राष्ट्रपति बनने का मौका मिला I